इतिहास

खड्‌डा पंचायत पश्चिम चम्पारण जिला मुखयालय से दक्षिण नौतन प्रखण्ड के मध्य में स्थित है। प्रखण्ड मुखयालय से इसकी दूरी 4 किलो मिटर और जिला मुखयालय से इसकी दूरी 7 किलो मिटर है। पंचायत की कुल आबादी 14,800 है। पंचायत में छोटे-बडे कुल 20 टोले हैं। पंचायत में दर्शनीय स्थल खड्‌डा माई स्थान है, जहा साल में एक बार रामनवमी के अवसर पर  मेला लगता है। पंचायत का क्षेत्रफल 40 वर्ग किलो मिटर है। पंचायत में कुल 18 वार्ड हैं। पंचायत के चौहदी में उत्तर सरैया एवं ध्ूामनगर, पंचायत दक्षिण में नौतन पूर्वी, पूरब में वैकुण्ठवा तथा पश्चिम में बैरिया पंचायत है। पंचायत में कुल दो  राजस्व ग्राम है, जिसका थाना नं.-182 खड्‌डा तथा 183 पुरंदपुर के नाम से जाना जाता है॥ इस पंचायत में एक उच्च विद्यालय खड्‌डा पतहरी में हैं। जहाँ एक बहुत बड़ा खेल का मैदान है।